ब्रेकिंग न्‍यूज

ऊर्जा मंत्री की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात


जयपुर, 7 सितंबर। नई दिल्ली में मंगलवार को राजस्थान के ऊर्जा, जलदाय एवं भू-जल मंत्री श्री बी. डी. कल्ला में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान श्री बी. डी. कल्ला ने बीकानेर में रेलवे क्रॉसिंग की समस्या के समाधान एवं राजस्थान में रेल सेवाओं के विस्तार से संबंधित विभिन्न मुद्दों और समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया।

श्री कल्ला ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री ने बीकानेर शहर में रेलवे क्रॉसिंग की बहुत दिनों से लंबित समस्या के समाधान और बीकानेर जिले सहित राजस्थान में रेल सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। 

इस अवसर पर केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे।

No comments