मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति : संस्कृत महाविद्यालयों के 80 व्याख्याताओं को पे बैण्ड-4 का लाभ
जयपुर, 28 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संस्कृत महाविद्यालयों के सलेक्शन स्केल के व्याख्याताओं को करियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत पे बैण्ड-4 की एकेडमिक ग्रेड पे-9000 का लाभ देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय का लाभ 31 दिसंबर, 2008 को तीन साल या इससे अधिक वर्षों तक सलेक्शन स्केल के एकेडमिक ग्रेड पे-8000 में सेवा अवधि पूरी करने वाले कार्यरत एवं सेवानिवृत्त हो चुके 80 व्याख्याताओं को 1 जनवरी, 2006 से मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि एकेडमिक ग्रेड पे-8000 में तीन वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने वाले सरकारी महाविद्यालयों के सलेक्शन स्केल के व्याख्याताओं (कॉलेज शिक्षा) को राज्य सरकार करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पे बैण्ड-4 में एकेडमिक ग्रेड पे-9000 पहले ही स्वीकृत कर चुकी है। अब यह लाभ संस्कृत शिक्षा विभाग के व्याख्याताओं को भी मिल सकेगा।
No comments