मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति की सचिवालय नगर योजना में 740 सदस्यों में से 663 को पट्टे जारी - नगरीय विकास मंत्री
जयपुर,14 सितंबर। नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति की सचिवालय नगर योजना में 740 सदस्य थे जिनमें से 663 को पट्टे जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में 40 प्रतिशत भूमि पर काश्तकारों का कब्जा हैं, बाकि 60 प्रतिशत में से 50 प्रतिशत खाली पड़े हैं और केवल 10 प्रतिशत पर मकान बने हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि फिर भी वहां मकान बन कर कोई रह रहा है तो उसे व्यक्तिगत तौर पर पट्टा दे दिया जाएगा।
श्री धारीवाल प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति की योजना सचिवालय नगर का वर्ष 2003 में नियमन शिविर आयोजित किया जा चुका है तथा सचिवालय नगर विस्तार योजना का नियमन वर्ष 2005 से विभिन्न कारणों से विचाराधीन है।
इससे पहले विधायक श्री राजकुमार शर्मा के मूल प्रशन के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड, जयपुर की योजना सचिवालय नगर विस्तार के संबंध में सोसायटी द्वारा कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया अपितु जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2010 से 2 अगस्त 2010 तक शिविर आयोजित कर भूखण्डधारियों से व्याक्तिश: दस्तावेज प्राप्त किये गये हैं। इसके पश्चायत नियमन के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित विभिन्न न्यायालयों में लम्बित न्यायिक प्रकरणों के निर्णयों का अध्ययन कर योजना के नियमन के संबंध में विचार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा सकेगी।
No comments