राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2021 ध्वनिमत से पारित
जयपुर, 17 सितम्बर। राजस्थान विधानसभा ने शुक्रवार को राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक 2021 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री श्री शांती कुमार धारीवाल ने विधेयक को सदन में रखते हुए बताया कि यह विधेयक वित्तीय वर्ष 2021-22 की सेवाओं के लिए राज्य की समेकित निधि में से कतिपय और राशियों के संदाय और विनियोजन को प्राधिकृत करने के लिए लाया गया है। साथ ही विधेयक पारित होने से तीन हजार एक सौ तिरसठ करोड़ छब्बीस लाख इकतीस हजार रुपये की राशि संदत्त और उपयोजित की जा सकेगी।
No comments