‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत राज्य में वाणिज्य सप्ताह का आयोजन : जयपुर में 21 व 22 सितंबर को होगा राज्य स्तरीय वाणिज्य उत्सव
- बीकानेर और जोधपुर में होंगे मेगा एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव
जयपुर, 6 सितंबर। राज्य में निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 20 से 26 सितंबर तक वाणिज्य सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 21 और 22 सितबंर को जयपुर में होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय “वाणिज्य उत्सव” से होगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने राज्य सरकार को लिखे पत्र के अनुसार राजस्थान के सभी जिलों में 24 से 26 सितबंर के मध्य एक दिवसीय निर्यात सम्मेलन आयोजित किए जाएंगें। बीकानेर और जोधपुर में “मेगा एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव” होंगे। साथ ही राज्य के अन्य जिलों में एक दिवसीय “एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव” का आयोजन किया जाएगा।
उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि राज्य में निर्यात से जुड़ी गतिविधियों को जिला स्तर तक पहुंचाने के लिए मिशन निर्यातक बनो संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत निर्यात लाइसेंस दिलवाने की प्रक्रिया से लेकर पहला कंसाइनमेंट भेजने तक सहयोग दिया जा रहा है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित होने वाले वाणिज्य सप्ताह के माध्यम से निर्यात से जुड़े सभी हितधारकों को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर समन्वय स्थापित किया जाएगा।
वाणिज्य सप्ताह के तहत होने वाले एक दिवसीय “एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव” का आयोजन अलवर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, चूरु, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, अजमेर, नागौर और जैसलमेर में 24 सितबंर को होगा। भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में 25 सितबंर और बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद और प्रतापगढ़ में 26 सितंबर को यह कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगें।
No comments