प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 : शिविरों में गंभीरता से मौके पर ही दूर करनी हैं लोगों की समस्याएं - जिला कलक्टर
जयपुर, 27 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को यहा जिला कलक्ट्रेट सभागार में प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों की बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर श्री नेहरा ने जिले के अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में सभी विभाग के अधिकारीगण गंभीरता से मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निदान करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान राज्य सरकार का महत्वपूर्ण और प्राथमिकता वाले कार्यों में हैं। ऎसी स्थिति में शिविर से तीन दिन पहले ही क्षेत्र में पहॅुचकर योजनाओं के फार्म के कार्य पूर्ण कराने की कार्यवाही कर ली जावे ताकि शिविर वाले दिन ही लोगों के कार्य हो सके।
श्री नेहरा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारम्भ 02 अक्टूबर से होगा। अभियान 17 दिसम्बर तक चलेगा। जिले की 22 पंचायत समितियों में 602 शिविर लगाये जायेंगे।
बैठक में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, खादय एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, पशु पालन, श्रम, आयुर्वेद, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन, वन, जल संसाधन एवं सिंचित क्षेत्र और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित अभियान के लिए की गई तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
No comments