ब्रेकिंग न्‍यूज

एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर विधेयक, 2021 ध्वनिमत से पारित


जयपुर, 17 सितम्बर। राज्य विधानसभा ने शुक्रवार को एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर विधेयक, 2021 ध्वनिमत से पारित कर दिया।

इससे पहले उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी ने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ग्रामीण विद्यार्थियों एवं छात्राओं को आसानी से उच्च शिक्षा सुलभ कराने के विजन से पिछले ढाई साल में राज्य में उच्च शिक्षा का उल्लेखनीय प्रसार हुआ है। इस दौरान उप खण्ड एवं तहसील स्तर पर 123 नए राजकीय कॉलेज खोले गए, जबकि गत सरकार ने समीक्षा के नाम पर दो सरकारी विश्वविद्यालयों एवं 46 कॉलेजों को बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 500 से अधिक छात्रा संख्या वाले 25 स्कूलों को महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। कॉलेजों के भवन निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए इस वर्ष 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सहायक आचार्य की भर्ती के लिए इसी माह परीक्षा आयोजित कर पद भरे जाएंगे, तब तक विद्या संबल योजना के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का दायरा बढ़ाकर प्रतिवर्ष स्कूटी वितरण का लक्ष्य ढाई हजार से साढ़े बारह हजार किया गया है। 

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर को विश्वविद्यालय बनाने से मारवाड़ क्षेत्र में उच्च शिक्षा का प्रसार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय बहु विधा वाला होगा और यहां इंजीनियंरिग एवं तकनीकी शिक्षा पहले की तरह ही संचालित होती रहेगी।

No comments