ब्रेकिंग न्‍यूज

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 - तीन ऎच्छिक विषयों की परीक्षा आयोजित


जयपुर, 23 सितम्बर। आयोग द्वारा गुरूवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 के ऎच्छिक विषय हिन्दी, एग्रीकल्चर (एंटोमॉलोजी) व होम साइंस (क्लोथिंग टेक्सटाइल) का आयोजन किया गया। प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 02:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर परीक्षा आयोजित की गई। हिन्दी विषय की परीक्षा की प्रथम पारी में अभ्यर्थियों का कुल उपस्थिति प्रतिशत 32.33 तथा द्वितीय पारी में 31.58 रहा। एग्रीकल्चर (एंटोमॉलोजी) परीक्षा की प्रथम पारी में 24.11 तथा द्वितीय पारी में 25 प्रतिशत अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। इसी प्रकार होम साइंस (क्लोथिंग टेक्सटाइल) परीक्षा की प्रथम व द्वितीय पारी में 44.78 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।

No comments