ब्रेकिंग न्‍यूज

11 ग्राम पंचायतों के 13 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु स्वीकृति का हुआ अनुमोदन


जयपुर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में ‘बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं‘ योजना वन स्टॉप सेन्टर, जिला महिला समाधान समिति, जिला पोषण कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रखे गये बिन्दुओं पर जिला स्तर पर गठित कमेटी ने विस्तृत रूप से चर्चा की।

बैठक में ‘बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं‘ योजना पर अब तक किये गये कार्यों एवं आगामी कार्य योजना के साथ-साथ जिला स्तरीय महिला समाधान समिति में प्राप्त प्रकरणों, बालिका नीति योजना, वन स्टॉप क्राईसिस सेन्टर के क्रियान्वयन, महिला हेल्पलाइन 181 पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शंकर लाल सैनी ने बताया कि बैठक में कमेटी ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत 11 ग्राम पंचायतों के 13 आंगनवाडी केन्द्रों के भवन निर्माण की स्वीकृति का अनुमोदन किया। जिसके अन्तर्गत बस्सी ब्लॉक के अन्तर्गत भटेरी, दूदू ब्लॉक के अन्तर्गत झाग, बिचून, श्रीनिवासपुरा आंगनवाड़ी केन्द्र (झाग) पावटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुजात नगर, कारोली, चांदोड़ा (कारोली ग्राम पंचायत) सांगानेर (ग्रामीण) ब्लॉक की भावपुरा एवं अवानिया ग्राम पंचायत चौमू ब्लॉक की फतेहपुरा, सामोद ग्राम पंचायत, कोटपूतली ब्लॉक की केशवाना राजपूत ग्राम पंचायत एवं जालसू ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेवापुरा के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण की स्वीकृति का अनुमोदन किया।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती उषा शर्मा द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, एनआरएचएम द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं गांव के 0-59 माह के सर्वें के सभी बच्चों का वजन कर अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हित करना एवं उनकी स्थिति, ऎसे बच्चों की माता व अभिभावकों को पोषण संबंधी जानकारी देने एवं 5 से 6 वर्ष के बच्चे जो सीधे ही प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश लेते है उनका वजन लेकर अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों की पहचान कर कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, महिला पर्यवेक्षक द्वारा चिकित्सा विभाग से समन्वय कर फोलोअप, परामर्श करना इसके साथ ही पोषण अभियान के तहत विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर प्रत्येक परियोजना क्षेत्र में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी बिन्दुओं को रखा गया। 

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी, उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवायें, श्रीमती उषा शर्मा, अनिरूद्ध शर्मा संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस आयुक्त, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments