पीएलएस व क्लीयर्स सिस्टम की समीक्षा बैठक आयोजित, लोक सेवा के कार्यों को त्वरित व प्रभावी बनायें - मुख्य सचिव
जयपुर, 2 अगस्त। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि सभी विभाग लोक सेवा से सम्बंधित योजनाओं, कार्यों को त्वरित व प्रभावी बनाने के लिये एकीकृत रूप से कार्य करें।
श्री आर्य सोमवार को शासन सचिवालय में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘क्लीयर्स’ और ‘पिंक लेटर्स सिस्टम’ की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने बताया कि समस्त जिलों से लोक सेवाओं और योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किये गये थे। इन सुझावों पर विभागीय शासन सचिव अपने अनुभव का उपयोग करते हुए प्रस्ताव तैयार करें ताकि जमीनी स्तर पर इन सेवाओं का लाभ लोगों तक पहंचाया जा सके।
श्री आर्य ने विभिन्न विभागों को जाने वाले अधिकांश प्रकरणों के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इयरमाक्र्ड फॉर एक्शन एंड रिस्पॉन्स सिस्टम (क्लीयर्स) और पिंक लेटर्स सिस्टम (पीएलएस) के तहत सभी विभागों ने बेहतरीन काम किया है और अधिकांश विभागों में प्रकरणों के निष्पादन की दर शत-प्रतिशत है।
श्री आर्य ने लम्बित रहे प्रत्येक प्रकरण की गहन चर्चा कर समीक्षा की और समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन सचिव स्वयं क्लीयर्स एवं पीएलएस को नियमित रूप से मॉनिटर करें। बैठक में सभी प्रमुख विभागों के प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
No comments