ब्रेकिंग न्‍यूज

खेलों से नई पीढ़ी को जोड़े जाने का किया आह्वान, राज्यपाल श्री मिश्र ने ‘खेल साक्षरता मिशन’ चल वाहन का किया अवलोकन


जयपुर, 9 अगस्त। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने ओलम्पिक खेलों के प्रति जागरूकता और इससे नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए चलाये गये ‘खेल साक्षरता मिशन’ चल वाहन का सोमवार को राजभवन में अवलोकन किया। यह वाहन विभिन्न राज्यों से होता हुआ सोमवार को जयपुर पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

राज्यपाल श्री मिश्र ने देशभर में ‘स्पोट्र्स ए वे ऑफ लाइफ’ के अंतर्गत इस वाहन के जरिये ओलम्पिक खेलों को गाँव-गाँव तक पहुंचाने और इनके बारे में जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। ‘स्पोट्र्स ए वे ऑफ लाइफ’ संस्था द्वारा खेलों से जुड़ी शब्दावली, खेल संस्कृति और विभिन्न खेलों के बारे में बनायी गयी ‘खेल प्रवेशिका’ के जरिए ओलम्पिक खेलों के बारे में जागरूकता प्रयासों की भी उन्होंने तारीफ की। 

राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि खेल संस्कृति का विकास सभी स्तरों पर होना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ने और इसके लिए सभी स्तरों पर प्रोत्साहन दिए जाने के लिए ऎसे प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया।

No comments