ब्रेकिंग न्‍यूज

जेडीसी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर ली समीक्षा बैठक : प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों के लिए जोन उपायुक्तों को दिये आवश्यक निर्देश


जयपुर, 20 अगस्त। जयपुर विकास श्री आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। संबंधित अधिकारी अपने-अपने कक्ष से ही आयोजित वर्चुअल बैठक में जेडीसी के साथ वेबएक्स ऎप के माध्यम से जुडे।

जयपुर विकास आयुक्त ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जोन उपायुक्तों को अभियान से पूर्व तैयारियां हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जेडीसी ने समस्त जोन के समान कैटेगरी वाले मुद्दों, प्रकरणों एवं समस्याओं के संबंध में नीतिगत निर्णय लिया जाना प्रस्तावित है एवं नगरीय विकास विभाग द्वारा समय समय पर जारी परिपत्रों एवं आदेशों में किसी तरह के संशोधन हेतु अपने अपने सुझाव एवं संशोधन एवं नीतिगत निर्णयो से आमजन को होने वाले लाभ सहित विस्तृत रिपोर्ट रविवार, 20 अगस्त 2021 तक उपायुक्त प्रशासन को सबमिट करने के लिए जेडीसी ने निर्देश दिए।

बैठक में जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए गए कि जिन जिन योजनाओं का शिविर आयोजित किया जाना है, उन योजनाओं की जेडएलसी किस डेट को करनी है, योजना का कैंप किस तिथि को आयोजित करना है इत्यादि कार्य विवरण सहित स्टैंडर्ड चेक लिस्ट बनाते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि पृथ्वीराज नगर की पूर्व में अनुमोदित योजनाओं में 15000 भूखंडधारियों को पट्टा देना शेष है।

जेडीसी ने पृथ्वीराज नगर की गैर अनुमोदित योजनाओं के संबंध में सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं की तैयारियां 1 सितंबर 2021 से शुरू करना प्रारंभ कर दें, जिससे प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर सुगमता से आयोजित हो सके।

बैठक में सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए गए कि आयोजित होने वाले शिविरों के संबंध में सभी प्रक्रियाएं पहले से ही पूर्ण कर ली जावे ताकि राज्य सरकार द्वारा जारी होने वाली छूट मिलते ही डिमांड नोट जारी कर पट्टे जारी किए जा सके।

No comments