राजस्थान पर्यटन को ‘मेला और महोत्सव’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन पुरस्कार
जयपुर, 21 अगस्त। राजस्थान अपनी कला, संस्कृति, मेले और महोत्सव के आयोजन की दृष्टि से हमेशा देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। पर्यटन की हर दृष्टि से लुभावना रहा राजस्थान सर्वश्रेष्ठ पर्यटन पुरस्कार प्राप्त कर सुर्खियों में आया।
नई दिल्ली में शुक्रवार को आईसीएम ग्रुप द्वारा आयोजित सातवें आईटीसीटीए बी2बी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो कॉन्कलेव सम्मान समारोह में राजस्थान को पर्यटन की दृष्टि से ‘मेला और महोत्सव’ आयोजन की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन सम्मान से नवाजा गया।
सम्मान समारोह में यह पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पर्यटन के प्रमुख शासन सचिव श्री शिओ शेखर शुक्ला से राजस्थान पर्यटन विभाग के दिल्ली पर्यटक सूचना केंद्र की सहायक निदेशक सुश्री सुमिता मीना और श्री छत्तरपाल यादव ने ग्रहण किया।
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन
राजस्थान पर्यटन द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। ‘‘रंग राजस्थान के’’ थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी राजस्थान की लोककला संस्कृति और पर्यटन क्षेत्रें इत्यादि की फोटो राजस्थान पर्यटन के सोशल मीडिया हैंडल @rajasthantourism पर #rangrajasthanke के साथ टैग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी @myrajasthanimages@gmail.com पर भी भेज सकते हैं।
15 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फोटो पर विजेता को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 15 हजार रूपये के पुरस्कार के साथ ही 5 हजार रूपये के 5 सांत्वना पुरूस्कार भी प्रदान किये जाएंगे।
No comments