ब्रेकिंग न्‍यूज

अधिकारी आमजन की परिवेदनाएं समय पर निपटाएं - राजस्व मंत्री


जयपुर, 13 अगस्त। सरकारी योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन के लिए नवीन पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायत का गठन किया गया ताकि ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। यह बात राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की पाटौदी पंचायत समिति के खारीनाड़ी, भीलों की ढाणी, गंगापूरा व ग्राम पंचायत सांगरानाड़ी के नवसृजित राजस्व गाँव रामदेव नगरी में आमजन से रूबरू होते हुए कही।

राजस्व मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्थाएं की गई है। अधिकारी प्रत्येक दिन एक घण्टे तक अपने दफ्तर में जनसुनवाई कर आमजन को राहत दें। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सुविधाएं बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। 

इससे पूर्व राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने बालोतरा स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याओं को सुना और निस्तारण किया। इस दौरान मेघवाल विकास संस्थान कल्याणपुर के पदाधिकारियों ने मिलकर बालिका छात्रावास हेतु भूमि आवंटन करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। राजस्व मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए हमेशा मजबूती के साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया।

No comments