ब्रेकिंग न्‍यूज

टोक्यो पैरालिम्पिक में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि लखेरा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना की राज्य ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत


जयपुर, 31 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने टोक्यो पैरालिम्पिक में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली जयपुर की अवनि लखेरा को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से उन्होंने अपनी समस्त चुनौतियों को साहस के साथ पराजित कर ऎतिहासिक विजय हासिल की है। विभाग द्वारा अवनि लखेरा को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना की राज्य ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत किया है।

श्रीमती ममता भूपेश ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना में बेटियों के गौरव की प्रतीक के रूप में अवनि लखेरा को ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत करते हुए विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने अवनि को भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि अवनि लखेरा के माध्यम से समाज में बेटियों को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने के लिए सक्षम वातावरण का निर्माण होगा।




No comments