ब्रेकिंग न्‍यूज

कोटा में बरसात के बाद कॉलोनियों में चलाया सफाई का वृहद अभियान : स्वायत्त शासन मंत्री के निर्देश पर दिनभर में अनेक कॉलोनियों की बदल दी सूरत


जयपुर, 9 अगस्त। कोटा शहर में लगातार बरसात के बाद उत्तर नगर निगम क्षेत्र की शिवाजी कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, सुन्दर नगर, पुरोहित नगर कॉलोनियों में लोगों के घुटने से कमर तक जमा पानी को सोमवार को विशेष टीम लगाकर निकाला गया तथा साफ-सफाई की गई।

स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने स्थानीय नागरिकों से चर्चा की तो पानी भराव से आ रही परेशानी से अवगत कराया था। उन्होंने निगम आयुक्त को ऎसे सभी क्षेत्रों में विशेष टीम लगाकर पूरे संसाधनों के साथ सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।

आयुक्त श्री वासुदेव मालावत ने बताया कि पानी के बीच से निकल कर लोगों को अपने काम पर जाना पड़ रहा था। पानी उतरा और चिंता सताने लगी कि अब मौसमी बीमारियों का कहर सेहत का दुश्मन बन जाएगा। इसी को ध्यान में रखकर सोमवार को इन कॉलोनियों में सफाई का अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि टीम में डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारी, मशीनें, अधिकारी इन कॉलोनियों में पहुंचे और शाम तक इनकी सूरत ही बदल दी।

महापौर श्रीमती मंजू मेहरा, उपमहापौर श्री सोनू कुरैशी इस दौरान कॉलोनियों में मौजूद रहे और लोगों की शिकायतें सुन उनका निस्तारण करते रहे। अभियान के तहत पूरे इलाके में टनों कचरा और मलबा उठाया जाकर निस्तारित किया गया। उन्होंने बताया कि खाली भूखंडों में भरे पानी को सीवरेज निकालने की मशीन से खाली कराया गया और पूरे इलाके में एमएलओ डलवाया गया। ऎसे तीन दर्जन से अधिक खाली भूखंडों से पानी निकलवाया गया। उन्होंने बताया कि इससे अब यहां मच्छर पनपने की समस्या नहीं रहेगी। जगह-जगह अनावश्यक झाड़ियां हटवाई गई। नालियों एवं सड़कों की सफाई कराई गई।

महापौर श्रीमती मेहरा और आयुक्त श्री मालावत ने नगर निगम की ओर से मास्क पहनाएं, सैंकड़ों लोगों को उनके घर-घर मास्क वितरित किए गए और कोविड समेत मौसमी बीमारियों से बचने की सावधानी बरतने का आग्रह किया गया।

इस मौके अतिरिक्त आयुक्त श्री राजपाल सिंह शेखावत, स्वास्थ्य अधिकारी श्री सतीश मीणा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री प्रकाश महाराजा, श्री सत्यनारायण खोड समेत अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

समस्याएं सुन तत्काल दिए समाधान के निर्देश

महापौर श्रीमती मंजू मेहरा और आयुक्त श्री वासुदेव मालावत ने वहां लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने उन्हें अपने इलाकों की समस्याओं की जानकारी दी। साथ ही मौके से ही अधिकारियों को इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए। शाम को इन कॉलोनियों में फोगिंग भी कराई गई।

तालाब में छोड़ेंगे गम्बूशिया मछलियां

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शिवाजी नगर के पीछे एक तालाब बना हुआ है। इसमें रेलवे कॉलोनी का पानी बह कर आता है और यह पानी उफन कर उनकी कॉलोनी में परेशानी का कारण बनता है। कई बार दो-दो दिन तक पानी नहीं उतरता है। इस तालाब की वजह से ही मलेरिया और डेंगू इलाके में फैलता है। इस पर आयुक्त ने मौके पर ही मौजूद कनिष्ठ अभियंता से कहा कि इस तालाब में गंबूशिया मछलियां डाली जाएं, ताकि मच्छरों का लार्वा नहीं पनपे। लोगों और स्थानीय पार्षदों ने मालावत को बताया कि रेलवे अपने पंप हाउस को नहीं चलाता है, जिसकी वजह से यहां तालाब में पानी उफनने लगता है और उनकी कॉलोनियों में पानी भर जाता है। इस बारे में उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन से बात कर समस्या का समाधान का प्रयास किया जाएगा।

एक दिन में समस्या दूर, किया आभार व्यक्त 

शिवाजी नगर में रहने वाली श्रीमती दुर्गावती का कहना है कि हमारे इलाके में गदंगी ही सबसे बडी समस्या है, बरसात के बाद यही चिंता थी कि ना जाने कब यह परेशानी उठानी पडेगी, लेकिन आज दिन भर में नगर निगम ने सारी सफाई करा दी। स्थानीय निवासी श्री गजेद्र चतुर्वेदी, श्री अजय कुमार पाठक और श्री सुरतीलाल ने बताया कि सफाई होने से अब आवागमन सुगम होगा वहीं मौसमी बीमारियों का खतरा नहीं रहेगा। इस बार तो बिना किसी देरी के नगर निगम ने सारा काम करा दिया। इसके लिए नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, महापौर श्रीमती मंजू मेहरा और निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

No comments