ब्रेकिंग न्‍यूज

अन्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित


जयपुर, 19 अगस्त। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गए है।

विशेष योग्यजन आयुक्त श्री गजानंद शर्मा ने बताया कि राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों और संस्थाओं को अन्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसम्बर 2021 को सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए पात्रतानुसार निर्धारित प्रारूप में समस्त दस्तावेजों के साथ 30 सितंबर 2021 तक जिलाधिकारी को आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित पात्रता, शर्ते एव आवेदन प्रारूप विभागीय वेबसाइट www.dsap.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये आवेदक जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments