सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय को मिली कई सौगातें, चिकित्सा मंत्री ने किया ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, आईवीएफ सेंटर और आईसीयू का शुभारंभ
जयपुर, 17 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां ब्लड बैंक कंपोनेंट लैब, आईसीयूू, आईवीएफ सेंटर और मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर अस्पताल प्रशासन से विस्तृत चर्चा की।
डॉ. शर्मा ने यहां 24 मेट्रिक टन प्रतिघंटा ऑक्सीजन की क्षमता वाले मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि सेंट गोबिन संस्था के सहयोग से बने इस प्लांट से 200 बैड को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सालय में पूर्व में भी दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं।
चिकित्सा मंत्री ने इस दौरान 3 करोड़ की लागत से तैयार 20 बैड की आईसीयू यूनिट का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह आईसीयू आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। इसके चलते मरीजों को एक छत के नीचे नॉर्मल व सिजेरियन प्रसव, एक्स-रे व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने इस दौरान निःसंतान दंपत्तियो की सभी प्रकार की जांचें, जटिल ऑपरेशन व अन्य सुविधाओं के लिए राजकेयर आईवीएफ सेंटर का भी शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने महिला चिकित्सालय में ब्लड कंपोनेंट लैब का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यहां एक यूनिट रक्त से सभी अवयव अलग-अलग कर मरीजों के लिए उपयोग में लाए जा सकेंगे। मरीजों को इसके लिए एसएमएस ब्लड बैंक या अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने ब्लड ट्रांसफ्यूजन मैन्युअल का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान चिकित्सा एवं शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशा वर्मा सहित अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।
No comments