विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश
जयपुर, 17 अगस्त। राजसमन्द के जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं के लम्बित कायोर्ं को शीघ्र पूर्ण करें। जिससे जिले में चल रहे विकास कार्यो व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को प्राप्त हो सके।
प्रभारी मंत्री आंजना मंगलवार को राजसमन्द में आयोजित बैठक में विभागीय कार्यो की प्रगति के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को वाटर शेड की योजनाओं पर विजन बना के साइंटिफिकली कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कोरोना की वैक्सीन की दूसरी डोज के बारे में विस्तार से निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के कार्यो के बारे में प्रभारी मंत्री ने नामांकन, नामंकन स्कूल खोलने, निर्माण कार्यो टेंडर आदि कार्यो के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने जिले में चल रहे विभागीय कार्यो के बारे में बताया साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर कुुशल कुमार कोठारी ने प्रभारी मंत्री आंजना को जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी दी तथा बैठक के एजेन्डा को रखा।
इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने अपने विभाग की जानकरी दी। इसके साथ हीं अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई।
No comments