ब्रेकिंग न्‍यूज

बजट घोषणाओं को मूर्तरूप देने में विलम्ब बर्दाश्त नहीं - श्रम राज्य मंत्री


जयपुर, 2 अगस्त। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाकर धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करें।

श्री जूली सोमवार को अलवर के जिला परिषद सभागार में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई जिले के बजट घोषणा के सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से समयबद्ध रूप से पूर्ण करावे। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं से आमजन को लाभांवित कर प्रभावी रूप में लागू करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बजट घोषणाओं एवं अन्य कार्यों के संबंध में संबंधित विधायक से समन्वय कर उस कार्य को शीघ्र पूर्ण करावे।

उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि विभाग के अधिकारी पेयजल योजना बनाने का ध्येय नहीं रखें बल्कि जनता को पेयजल लम्बे समय तक मिले इसे ध्यान में रखकर योजना बनाएं। उन्होंने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता से कहा कि जिले में जलदाय विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बडी टीम है किन्तु पेयजल की शिकायतें लगातार आ रही है। उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब बजट की कोई कमी नहीं है तो लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों की बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही है उन्हें चार्जशीट देकर कार्रवाई करें। साथ ही कहा कि ऎसे अधिकारियों को जिले से बाहर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर लम्बित पेयजल प्रस्तावों के बारे में अवगत करावे। उनको शीघ्र स्वीकृत कराया जाएगा। शहर में खराब पेयजल मोटरों को शीघ्र दुरूस्त करावे।

उन्होंने बैठक में ही जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम में शिकायतों को संधारित रजिस्टर को मंगवाकर उसमें दर्ज शिकायतकर्ताओं के नंबरों पर फोन कर समस्या के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। अधिकतर उपभोक्ताओं ने अवगत कराया कि जलदाय विभाग की ओर से शिकायतों का निस्तारण कराने में काफी विलम्ब किया जाता है। एक शिकायत का निस्तारण होना रजिस्टर में दर्ज था जबकि उपभोक्ता ने बताया कि कई दिनों से पेयजल समस्या बरकरार है। उन्होंने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये कि कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिशाषी अभियन्ता को चार्जशीट देकर उसके विरूद्ध कार्रवाई करें। मात्र शिकायत दर्ज करने का काम नहीं करें बल्कि प्राप्त परिवेदना का त्वरित निस्तारण करें। उपभोक्ता को संतुष्ट करके ही शिकायत का निस्तारण रजिस्टर में दर्ज करे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन पम्प ड्राइवरों की शिकायतें हैं उनके तबादले करें।

उन्होंने पुरातत्व विभाग की संग्रहालयाध्यक्ष को निर्देश दिये कि बजट घोषणा के अनुसार संग्रहालय को स्मार्ट संग्रहालय बनाने की समस्त कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बाला किला के मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि मैंने वहां दौरा कर देखा है कि वहां पर लगाए जा रहे पत्थरों की गुणवत्ता अपेक्षाकृत ठीक नहीं है, इसमें सुधार करावे। उन्होंने कहा कि भर्तृहरि धाम पर किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखे। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग के साथ मिलकर निरन्तर अभियान चलाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिये कि अवैध शराब के धंधे से अलग हुए परिवारों को नवजीवन योजना से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करावें।

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि मनरेगा में श्रमिकों के नियोजन में वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की ओर से 15 अगस्त तक श्रमिकों का पंजीयन कराने का विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत जिन श्रमिकों ने एक वर्ष में 100 दिन या अधिक कार्य श्रमिक के रूप में किया है उनको श्रमिक कार्ड बनवाए। उन्होंने मनरेगा से पौधारोपण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि मोबाइल टीम के माध्यम से निर्माण स्थलों पर जाकर श्रमिकों का पंजीयन कर श्रमिक कार्ड बनाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निकट भविष्य में आमजन के लिए शिविरों का आयोजन कराया जाएगा जिसके लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित रखे।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करावे। इसके लिए कंट्रोल रूम को प्रभावी रूप से संचालित करावे। लम्बित विद्युत कनेक्शन का निस्तारण एक माह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि बरसात की वजह से जिले में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करावे। बजट घोषणा की सभी सडकों को वर्षा ऋतु के बाद बनवाना सुनिश्चित करावे। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि बांधों पर विशेष निगरानी रखे। बांधों के पास मिट्टी के कट्टे पर्याप्त मात्रा में रखे तथा सभी सुरक्षात्मक उपाय के साथ-साथ चेतावनी बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त से कहा कि आज भी बरसात से शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया है। शहर के पानी भराव क्षेत्रों को चिह्नित कर स्थाई समाधान के प्रस्ताव बनाकर उसे मूर्त रूप देवे। उन्होंने इस कार्य के लिए नगर विकास न्यास के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कम्पनी बाग में स्थित कुएं में आसपास का बरसाती पानी डलवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करावे। उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि काली मोरी फाटक से हीराबास तक बनने वाले नाले की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करावे।

जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया ने श्रम राज्य मंत्री को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना समयबद्ध रूप में सुनिश्चित कराई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने जयसमंद एवं रूपारेल नदी का भी जायजा लिया। इसके बाद में वे विगत दिनों जोहड में डूबने से मृतक बच्चों के मालाखेडा के ग्राम अहमदपुर में पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घडी में परिवार के साथ है तथा हर संभव मदद की जाएगी एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों किशनगढबास के गांव बगथला में अहमदपुर गांव से अपनी मौसी के घर ईद मनाने गए दो बालकों की जोहड में डूबकर मौत हो गई थी।

No comments