‘‘राजस्थान इनोवेशन विजन कार्यक्रम’’ शुक्रवार को समस्त जिले एवं पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों के कार्यालय खोले जाने के निर्देश
जयपुर, 19 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की सचिव श्रीमती मंजू राजपाल ने शुक्रवार को आयोजित होने वाले ‘‘राजस्थान इनोवेशन विजन’’ कार्यक्रम के लिए भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर तथा सिरोही जिलों को छोड़कर समस्त जिलों एवं पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों के कार्यालय खोले जाने के लिए जिला कलेक्टरों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न सूचना प्रौद्योगिकी एप्स एवं पोर्टल्स का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किये गये नवाचारों एवं जनसाधारण को इससे होने वाले फायदों के बारे में भी चर्चा की जाएगी।
श्रीमती मंजू राजपाल ने बताया कि राजस्थान इनोवेशन विजन कार्यक्रम राज्य की समस्त पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों में ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा।
No comments