ब्रेकिंग न्‍यूज

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना बुधवार को, जिला परिषद सदस्यों के नामांकन के लिए 7 स्थल निर्धारित, पंचायत समिति मुख्यालय पर दाखिल किए जा सकेंगे पंचायत समिति सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र


जयपुर, 10 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर बताया कि पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के अन्तर्गत जिला परिषद् सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर सात स्थलों पर स्थापित कार्यालयों पर प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को वार्ड निर्धारित कर नामांकन स्थलों का आवंटन कर दिया गया है। सभी एआरओ 11 अगस्त, बुधवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही कर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.गिरीश पाराशर ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र पंचायत समिति मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्राप्त किए जाएंगे।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार शाम को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 2021 के दौरान आचार संहिता, कोविड प्रोटोकॉल एवं विभिन्न प्रक्रियाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। श्री नेहरा ने उन्हें बताया कि जिला परिषद् सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर निर्धारित सात स्थलों पर प्राप्त किए जाएंगे जबकि पंचायत समिति सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र पंचायत समिति मुख्यालय पर ही प्राप्त किए जाएंगे। श्री नेहरा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम निर्देशन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.गिरीश पाराशर, अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण श्री शंकरलाल सैनी भी उपस्थित थे।

संलग्न : सूची

जयपुर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद् सदस्यों के नाम निर्देशन प्राप्त करने की वार्डवार व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

(जिला परिषद् जयपुर) जिला परिषद वार्ड नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का स्थान

1 सहायक कलक्टर आमेर 1 से 7 रीको कार्यालय सीकर रोड, रोड नम्बर 5, वीकेआई जयपुर

2 सहायक कलक्टर जयपुर प्रथम 8 से 15 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय टोडरमल मार्ग बनीपार्क जयपुर

3 प्राधिकृत अधिकारी, जयपुर विकास प्राधिकरण जोन-5 16 से 23 उपायुक्त, जेडीए पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम मानसरोवर जयपुर

4 उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर तृतीय 24 से 31 उपायुक्त, जेडीए पृथ्वीराज नगर दक्षिण-द्वितीय मानसरोवर जयपुर

5 उपायुक्त जेडीए जोन- 16 जयपुर 32 से 38 उपायुक्त जेडीए पृथ्वीराज नगर उत्तर-प्रथम चित्रकूट स्टेडियम वैशालीनगर, जयपुर

6 उपायुक्त जेडीए जोन-4 जयपुर 39 से 45 उपायुक्त, जेडीए पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर जयपुर 

7 परियोजना प्रबंधक अनु. जाति, जनजाति वित्तीय विकास निगम जयपुर 46 से 51 नगर निगम नवगठित आदर्श नगर जोन कार्यालय जवाहर नगर सेक्टर-4 (माहेश्वरी स्कूल के पास)

No comments