ब्रेकिंग न्‍यूज

“एमनेस्टी जनसंपर्क पखवाड़ा” सफलतापूर्वक सम्पन्न, 51 हजार 617 व्यवहारी एमनेस्टी स्कीम से जुड़े


जयपुर, 2 अगस्त। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा संचालित “एमनेस्टी जनसंपर्क पखवाड़ा”कई महत्वपूर्ण सफलताओं के साथ सम्पन्न हुआ। 16 से 31 जुलाई तक समस्त राज्य में संचालित हुए पखवाड़े में विभाग के कर निर्धारण अधिकारियों द्वारा 55 हजार 959 व्यवहारियों से सम्पर्क किया गया। इस दौरान 51 हजार 617 व्यवहारियों ने एमनेस्टी स्कीम-2021 के अंतर्गत देय आकर्षक छूटों का लाभ लेने की इच्छा प्रदर्शित की।

मुख्य कर आयुक्त श्री रवि जैन ने बताया कि राज्य के समस्त 14 जोनों में सघन रूप से 16 से 31 जुलाई के मध्य जनसंपर्क पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया। अधिकारियों ने बाजार, घर, मॉल इत्यादि पर विशेष शिविर लगाए और व्यवहारियों को स्कीम के फायदों से अवगत करवाया। परिणामस्वरूप हजारों व्यवहारियों ने उत्साहपूर्वक स्कीम से फायदे जाने और इससे जुडें।

श्री जैन ने बताया कि पखवाड़े के अत्यधिक सकारात्मक परिणाम निकले है। पखवाडें के दौरान अधिकारियों द्वारा 55 हजार 959 व्यवहारियों से उनकी विभिन्न वर्षों में लंबित बकाया मांगों के लिए संपर्क किया गया। इनकी कुल बकाया मांग राशि लगभग 2 हजार 716 करोड़ थी। इस दौरान 51 हजार 617 व्यवहारियों ने स्कीम से जुड़ने की विलिंगनेस लगवाई जो इंगित करता है कि व्यवहारियों को स्कीम में देय आकर्षक छूटें अत्यधिक पंसद आई। 

गौरतलब है कि ऎसे व्यवहारी जिनके विरूद्ध 1 जुलाई 2017 से पूर्व कि मांग बकाया चल रही हो, के त्वरित निस्तारण के लिए एमनेस्टी स्कीम संचालित की जा रही है। विभाग द्वारा एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाड़ा एमनेस्टी स्कीम के प्रथम चरण के तहत 16 से 31 जुलाई तक मनाया गया है। द्वितीय व तृतीय चरण क्रमश रू 1 से 31 अगस्त व 1 से 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा।

No comments