विचाराधीन वादों के शीघ्र निपटाने के लिए 4 अपर जिला न्यायालय सृजित एवं स्थापित
जयपुर, 2 अगस्त। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जिला न्यायाधीशों के समक्ष विचाराधीन वादों को निपटाने के लिए 4 अपर जिला न्यायालय सृजित एवं स्थापित किये हैं।
विधि एवं विधिक कार्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री विनोद कुमार भारवानी ने बताया कि जिला एवं सेशन न्यायाधीश मेड़ता के विचाराधीन वादों का निपटान अपर जिला न्यायाधीश कुचामन सिटी, और लाडनूं, जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक के विचाराधीन वादों का निपटान अपर जिला न्यायाधीश निवाई तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर महानगर प्रथम के विचाराधीन वादों का निपटान अपर जिला न्यायाधीश बस्सी में किया जाएगा।
No comments