प्रशासन शहरों के संग अभियान, 2021 : स्वायत एवं नगरीय विकास मंत्री की अध्यक्षता में जयपुर संभाग की कार्यशाला
जयपुर, 26 अगस्त। स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग तथा विधि एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान जन सेवा का शाश्वत अनुष्ठान है।
श्री धारीवाल ने गुरूवार को प्रताप ऑडिटोरियम अलवर में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत जयपुर संभाग के नगरीय निकायों की कार्यशाला का द्वीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में श्री धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जा रहा है। इस बार अभियान में नवाचारों के साथ विभिन्न एक्ट व नए प्रावधानों का समावेश कर आमजन को राहत प्रदान करते हुए र्आथिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
जादुई धारा है 69 ए
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में इस बार नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 69-ए जोडी गई है जो कि एक तरह से जादुई धारा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को भूमि पर बने आवासों के शहरी क्षेत्र में पट्टे जारी करने के अधिकार दिये गये हैं। उन्होंने सभी नगर पालिकाओं व परिषदों केे सभापतियों से आग्रह किया कि वे पूर्व संवेदनशीलता के साथ जनसेवा के मिशन की तरह सभी लोगों के अधिकाधिक पट्टे जारी करें।
नियम कायदों का गहनता से अध्ययन करें
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को अभियान की तैयारी में अभी से ही जुटने के निर्देश देते हुए कहा कि आज तक राज्य सरकार की ओर से जितने भी परिपत्र और आदेश निकले हैं, उनका अध्ययन करें। उसके उपरान्त बदले हुए नियमों का भी अनिवार्य रूप से गहनता से अध्ययन करें।
10 लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि वर्ष 2012-13 में ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान में पांच लाख पट्टे बांटे गए और हजारों लोगा की समस्याएं सुलझाई गई। इस बार 10 लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन प्रयास ये रहे कि इससे भी अधिक संख्या में पट्टे जारी होवे। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी पार्षदों को पाबन्द करें कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को पट्टे बनावाने के लिये प्रोत्साहित करें और पट्टे बनवाने में सहयोग भी करें। इस तरह के अभियान से आमजन की समस्याओं के निराकरण के साथ स्थानीय निकायों में र्आथिक मजबूती भी आती है।
चेहरों पर मुस्कान लाएगा प्रशासन शहरों के संग अभियान - श्रम राज्य मंत्री
श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में संवेदनशीलता के साथ जनकल्याण के कार्य निरन्तर आगे बढ रहे हैं। इस अभियान से मिलने वाले भूखण्ड पट्टों से लाखों परिवारों के चेहरों पर मुस्कान आएगी। श्री गहलोत के पिछले कार्यकाल में 5 लाख से अधिक पट्टे जारी किए गए थे जिसमें 20 हजार से अधिक पट्टे अलवर जिले में जारी हुए थे।
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता उसकी तैयारियों से ही तय होती है और इस अभियान की तैयारियां जितनी गंभीरता के साथ व्यापक स्तर पर हो रही है जिससे यह अभियान निःसंदेह नया इतिहास बनाकर देश में एक मिसाल पेश करेगा। उन्होंने श्री धारीवाल को नगरीय विकास विभाग का पर्याय बताते हुए कहा कि विभाग की गहन जानकारी के साथ आपको इसकी विशेषज्ञता हासिल है। इसका लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है। उन्होंने अलवर जिले में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कराने पर नगरीय विकास मंत्री का आभार जताया।
No comments