जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव-2021, अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध होगी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही
जयपुर, 25 अगस्त। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव-2021 के तहत प्रथम फेज के चुनावों में मतदान दलों की रवानगी के समय अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने बताया। इस क्रम में 15 कार्मिकों को नोटिस तुरन्त प्रभाव से जारी कर दिये गये है।
No comments