ब्रेकिंग न्‍यूज

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 : प्रथम चरण में 62.73 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग


- कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर और झोटवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान सम्पन्न

- द्वितीय चरण का मतदान 29 अगस्त को आठ पंचायत समितियों में

जयपुर, 26 अगस्त। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के अन्तर्गत 161 पंचायत समिति सदस्य एवं 18 जिला परिषद सदस्य के लिए गुरूवार को कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर और झोटवाड़ा पंचायत समितियों में कुल 1024 मतदान केन्द्राें पर सम्पन्न हुए प्रथम चरण के मतदान में 62.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण, सुगम एवं व्यवस्थित तरीके से पूर्ण हुआ। प्रथम चरण में कुल 5 लाख 9 हजार 209 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना पर विशेष जोर रहा।

सातों पंचायत समितियों के कुल 8 लाख 11 हजार 789 मतदाताओं में से प्रातः 10 बजे तक एक लाख 16 हजार 783 मतदाता, दोपहर 12 बजे तक 2 लाख 23 हजार 66 मतदाता, अपराह्न 3 बजे तक 3 लाख 81 हजार 69 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे एवं सायं 5.30 बजे तक 5 लाख 6 हजार 278 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मतदान प्रक्रिया समाप्त तक कोटपूतली पंचायत समिति में 84916, विराटनगर में 67145, पावटा में 59982, जालसू में 78695, आमेर में 66924, झोटवाड़ा में 57327 एवं शाहपुरा पंचायत समिति में 94220 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

श्री नेहरा ने बताया कि चुनाव के द्वितीय चरण में 29 अगस्त को आठ पंचायत समितियों फागी, माधोराजपुरा, किशनगढ रेनवाल, सांभरलेक, जोबनेर, दूदू, मौजमाबाद एवं गोविन्दगढ में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए कुल 1162 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। द्वितीय चरण में 148 पंचायत समिति सदस्य एवं 19 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा। द्वितीय चरण के लिए मतदान दल 28 अगस्त, शनिवार को भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान से अपने गंतव्य मतदान केन्द्रों को रवाना होंगे। प्रथम चरण के मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नेहरा एवं प्रथम चरण के चुनाव प्रेक्षक श्री विश्राम मीना ने कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा एवं अन्य पंचायत समितियों के मतदान केन्द्रों पर मतदान व्यवस्था का निरीक्षण किया।

No comments