ब्रेकिंग न्‍यूज

पंचायत चुनाव- 2021 : प्रदेश के 6 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5826 उम्मीदवार चुनावी मैदान में


जयपुर, 18 अगस्त। प्रदेश के 6 जिलों के 200 जिला परिषद सदस्य और 1564 पंचायत समिति सदस्यों के लिए आगामी तीन चरणों में होने वाले चुनाव में प्राप्त नामांकन पत्रें की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 5826 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। जिला परिषद सदस्यों के लिए 653 उम्मीदवार तथा पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5173 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्रीमती चित्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 6 जिलों में होने वाले चुनाव के लिए 11 अगस्त से नामांकन दाखिल करने प्रारंभ हो गए थे। 16 अगस्त तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 1093 उम्मीदवारों ने 1301 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 7887 उम्मीदवारों ने 8940 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 5826 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत चुनावी रण में आजमाते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए 1 और पंचायती समिति सदस्य के लिए 26 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित 6 जिलों में कुल 77 लाख 94 हजार 3 सौ मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 41 लाख 23 हजार 30 पुरुष, 36 लाख 71 हजार 246 महिलाएं व 24 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ सदस्यों के निर्विरोध चुनाव के बाद 199 जिला परिषद सदस्य, 1538 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए अब चुनाव होना है।

श्रीमती गुप्ता ने बताया कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऎसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सब प्रकार की चुनावी रैली, आम सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उम्मीदवार केवल 5 समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए मतदान के समय में बढ़ोतरी करते हुए मतदान का समय प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तय किया गया है। 

गौरतलब है कि भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर एवं सिरोही जिलों में प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त (गुरूवार), द्वितीय चरण के लिए 29 अगस्त (रविवार) और तृतीय चरण के लिए 1 सितंबर (बुधवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रातः 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर (सोमवार) को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर (मंगलवार) को होगा।

No comments