ब्रेकिंग न्‍यूज

जिला परिषद सदस्य के लिए 128 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में लेंगे हिस्सा - 11 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस


जयपुर, 18 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि बुधवार को 11 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद जयपुर जिला परिषद के 51 वार्ड में सदस्यों के निर्वाचन के लिए कुल 128 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नेहरा ने बताया कि 28 वाडोर्ं में 2-2 अभ्यर्थी, 20 वार्डों में 3-3 अभ्यर्थी एवं तीन वार्डों में 4-4 अभ्यर्थी चुनाव प्रकिया में हिस्सा लेंगे। उन्होने बताया कि 2-2 अभ्यर्थी वाले वार्ड 1, 2, 4, 7, 10, 13, 14, 16, 17, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 39, 40, 42, 43, 45, 46 एवं 48 हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 3, 5, 6, 9, 11, 15, 18, 19, 20, 25, 28, 35, 36, 37, 38, 44, 47, 49, 50, 51 में तीन-तीन अभ्यर्थी एवं वार्ड संख्या 8, 12 एवं 4 में चार-चार अभ्यर्थी चुनाव प्रक्रिया में हैं। 

उन्होंने बताया कि नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया गया। मतदान तीन चरणों में 26 अगस्त, 29 अगस्त एवं 1 सितम्बर को प्रातः 7:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक होगा। मतगणना जिला मुख्यालय पर 4 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी।

No comments