ब्रेकिंग न्‍यूज

सड़क विकास के 1230 कार्यों के लिए 561 करोड़ रूपए मंजूर


जयपुर, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित सड़कों के 1230 कार्यों के लिए करीब 561 करोड़ रूपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

इस राशि से प्रदेशभर में मिसिंग लिंक सड़क निर्माण का एक तथा नॉन पैचेबल मुख्य जिला सड़कों, अन्य जिला सड़कों एवं ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण के 1229 कार्य कराए जाएंगे। 

श्री गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में सड़क विकास के कार्यों को गति मिलेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

No comments