ब्रेकिंग न्‍यूज

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक : प्रदेश में विभागों से सम्बंधित निजी महाविद्यालयों की स्थापना के लिए नीति तैयार होगी

जयपुर, 29 जुलाई। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की अध्यक्षता में राज्य के विभिन्न विभागों से सम्बंधित निजी महाविद्यालयों की स्थापना एवं मापदंड निर्धारण के लिए गठित मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई।

बैठक में समिति के सदस्यगण कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी एवं श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली के अलावा सदस्य सचिव तथा शासन सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग श्री एन. एल. मीना और अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा श्री बाबूलाल गोयल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के बाद जानकारी देते हुए जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों से सम्बंधित निजी महाविद्यालयों की स्थापना सहित अन्य मापदण्ड निर्धारण करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, कृषि एवं पशुपालन, कौशल एवं रोजगार जैसे विभागों से सम्बंधित अखिल भारतीय रेगूलेटरी बॉडीज के नॉम्र्स एवं प्रदेश में इससे सम्बंधित विद्यमान प्रावधानों का समावेश करते हुए नीति तैयार की जाएगी।

डॉ. कल्ला ने बताया कि अधिकारियों को अलग-अलग विभागों से सम्बंधित जितने भी कोर्सेज हैं, उनके बारे में विस्तृत ब्यौरा तैयार करके एक सप्ताह में कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद कमेटी की आगामी बैठक में सभी विभागों के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी।

No comments