ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान आवासन मंडल इस मानसून में लगाएगा एक लाख पेड़-पौधे


- सिटी पार्क मानसरोवर में पौधारोपण एक अगस्त, 2021 से प्रारंभ

- पौधारोपण के लिये आवासन मंडल द्वारा जारी ‘आरएचबी ग्रीन‘ एप पर करें पंजीयन

जयपुर, 28 जुलाई। राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा जयपुर की प्रतिष्ठित मानसरोवर योजना में विकसित सिटी पार्क में आमजन के सहयोग से एक अगस्त, 2021 को पौधारोपण अभियान की शुरूआत की जाएगी। पार्क में देश-विदेश के यूनिक टॉपीयेरी टाइप के सजावटी पौधों के साथ विभिन्न किस्मों के फलदार-फूलदार और सजावटी पेड-पौधे लगाए जाएंगे।

पौधारोपण के लिये आरएचबी ग्रीन एप पर कर सकते हैं पंजीयन

उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के लिए आवासन मंडल द्वारा ‘आरएचबी ग्रीन‘ एप लॉंच किया गया है। पौधारोपण के इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन इस ‘एप’ पर मोबाईल के माध्यम से कर सकते हैं तथा अपने इच्छित दिवस को इच्छित टाईम स्लॉट में आकर पौधारोपण कर सकते है। यहां केवल पंजीयन करने वाले लोग ही पौधारोपण कर सकते है। इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

पौधारोपण के लिए 6 स्लॉट प्रतिदिन सुबह और शाम आवंटित

उन्होंने बताया कि इसमें कोविड-19 के संक्रमण काल को देखते हुए पौधारोपण के लिए टाइम स्लॉट तय किए गए हैं। आरएचबी ग्रीन एप के माध्यम से सिटी पार्क, मानसरोवर में पौधारोपण 1 अगस्त, 2021, 7-8 तथा 14 अगस्त, 2021 तक शनिवार एवं रविवार को प्रातः 8.00 से 11.00 बजे और सायं 4.00 से 7.00 बजे तक किया जायेगा। इस प्रकार एक दिन में 6 स्लॉट में पौधारोपण किया जायेगा तथा प्रत्येक स्लॉट में कोविड-19 को मध्यनजर रखते हुए अधिकतम 50 लोग आमंतिर््त किये जायेंगे।

पौधारोपण करने वालों को उपहार स्वरूप दिया जाएगा एक पौधा, आदान किट और कैप

उन्होंने बताया कि यहां पौधारोपण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी किस्म का फलदार पौधे तथा आदान किट (खाद, खुरपी, दवाई आदि) निः6ाुल्क दिया जाएगा।

पौधारोपण करने वालों के लिए जलपान और सेनेटाइजेशन की विशेष व्यवस्था

राजस्थान आवासन मंडल द्वारा यहां पौधारोपण करने वाले लोगों के लिए अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की जाएगी। सिटी पार्क में पौधारोपण स्थान पर चार-पांच काउंटर बनाए जाएंगे, जहां आम लोगों के जलपान, छाया और हाथों को सेनेटाइज करने की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही पौधारोपण में सहयोग के लिए आवासन मंडल के पर्याप्त कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंगे।

देश-विदेश के यूनिक टॉपीयेरी टाइप के सजावटी पौधों के साथ लगाए जाएंगे फलदार और फूलदार पौधे

यहां देश-विदेश के यूनिक टॉपीयेरी टाइप के सजावटी पौधों के साथ नीम, अर्जुन, पीपल, मीठा नीम, सीता अशोक, बांस, ईमली, टीक, कुसुम, सिल्वर ऑक, खजुर, रॉयल पाम, बालमखीरा, लाल-नीली, कदम, अमलतास, स्टार फ्रुट, गुलमोहर, शीशम, मोलसरी, बॉटल ब्रश, टर्मेनिलिया मेटालिका, पलास, टबेबुया, कनक चम्पा, चम्पा और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पार्क जल्दी से जल्दी हरियाली युक्त हो जाए, इसके लिए यहां विशेष रूप से मंगवाए गए 12 से 14 फीट के पौधे लगाए जा रहे हैं।

राजस्थान आवासन मंडल इस मानसून में लगाएगा 1 लाख पेड़-पौधे

आयुक्त ने बताया कि इस मानसून में सिटी पार्क सहित राजस्थान आवासन मंडल द्वारा मंडल की आवासीय योजनाओं, पार्कों, सड़क किनारे, खाली पड़ी चिन्हित भूमि और विभिन्न निर्माणाधीन प्रोजेक्टों में 1 लाख पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। मण्डल के इतिहास मे पहली बार इतनी बडी संख्या में पौधारोपण किया जायेगा।

सिटी पार्क में बनाया जाएगा ऑक्सी हब

आयुक्त ने बताया कि मंडल द्वारा जयपुर की मानसरोवर योजना में विकसित किए जाए रहे सिटी पार्क के एक हिस्से में ऑक्सी हब बनाया जाएगा। इस हब में नीम, मीठा नीम, बांस, पीपल, अर्जुन, सीता अशोक, बेल, जामुन जैसे अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधों के साथ सघन वृक्षारोपण किया जाएगा।

क्या हैं सिटी पार्क में खास 

आयुक्त ने कहा कि यह पार्क जयपुर के लिए वरदान होगा, जो कि सेंट्रल पार्क से भी बड़ा होगा। इस पार्क में विभिन्न प्रजातियों के 21 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। यह पार्क 52 एकड़ में बन रहा है। इसमें 75 फीसदी ग्रीन एरिया होगा। इसमें जॉगिंग ट्रेक, वॉकिंग ट्रेक, वाटर बॉडीज, बॉटनीकल गार्डन, एंट्रेंस प्लाजा, फूड कोर्ट, पार्किंग सहित कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

1 comment: