ब्रेकिंग न्‍यूज

स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटा में किया विकास कार्यों का निरीक्षण : कार्यों में देरी पर अभियंताओं एवं संवेदक पर होगी कार्यवाही - स्वायत्त शासन मंत्री


- सीवी गार्डन में होंगी विश्वस्तरीय सुविधा, एमबीएस अस्पताल में 50 करोड़ में बनेगा नया वार्ड

जयपुर, 3 जुलाई। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जायेगी। लापरवाही पाये जाने पर मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त अभियंताओं की जिम्मेदारी तय कर संवेदक के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी कार्यों का निरीक्षण कर निर्धारित डिजाइन के अनुसार समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।

स्वायत्त शासन मंत्री शनिवार को कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारियों एवं संवेदकों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे होने से ही आम नागरिकों को लाभ मिलेगा। कार्य निर्धारित डिजाइन के अनुसार ही पूरे किये जाये जिससे स्मार्ट सिटी का सपना साकार होकर कोटा की नई पहचान बने। उन्होंने एक-एक कार्य की प्रगति पर चर्चा कर काम में ली जा रही सामग्री की जानकारी भी ली। श्री धारीवाल ने एमबीएस व जेके लोन अस्पताल में निर्माणाधीन नवीन ओपीडी, ऑक्सीजन पार्क, सिटी मॉल के सामने एलीवेटेड रोड तथा जयपुर गोल्डन के पास पार्किंग स्थल के कार्य में निर्धारित समय में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियताओं को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों को गति देने के लिए श्रमिकों व मशीनरी की संख्या बढ़ायें अन्यथा संवेदकों के खिलाफ पेनल्टी लगाई जायेगी। उन्होंने कलेक्ट्रट सर्किल पर अम्बेडकर प्रतिमा के पीछे दीवार पर हरियाली के लिए सजावटी पौधे लगाने एवं भव्यता के साथ तैयार करने के निर्देश दिये।

31 अगस्त तक नीकू-पीकू वार्ड शुरू हो

स्वायत्त शासन मंत्री ने एमबीएस व जेके लोन अस्पताल में निर्मार्णाधीन नवीन ब्लॉक का निरीक्षण कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले 31 अगस्त तक नीकू एवं पीकू वार्ड का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त के बाद आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित दोनों वार्डों में बच्चों को इलाज की सुविधा शुरू हो जानी चाहिए। उन्होंने भवन के फिनिशिंग कार्य को गति देते हुए ब्लॉक में आईटी सेवाओं का समावेश कर आम मरीजों के लिए स्मार्ट सुविधाओं का प्लान भी तैयार कर पूरा करने के निर्देश दिये।

50 करोड़ की लागत से बनेगा नया ब्लॉक

एमबीएस अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करते हुए उन्होंने कोटेज वार्ड की तरफ 50 करोड़ की लागत से नवीन ब्लॉक के प्रस्तावित कार्य स्थल का भी निरीक्षण कर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। इस कार्य के लिए शुक्रवार को शासन सचिव श्री भवानीसिंह देथा की अध्यक्षता में आयोजित स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में अनुमति दी गई थी। स्वायत्त शासन मंत्री ने इस ब्लॉक में आधुनिक सुविधाओं का समावेश करते हुए मुख्य भवन से लिंक करने के लिए दूसरी मंजिल से अप्रोच बनाने तथा आधुनिकतम आईटी सुविधाओं का समावेश करने के निर्देश दिये।

सीवी गार्डन में होगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

स्वायत्त शासन मंत्री ने सीवी गार्डन के विकास के लिए प्रगतिरत कार्य का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएं, जिनमें सभी क्षेत्रों में सघन पौधारोपण, विदेशी बहुरंगीय पौधों को भ्रमण पथ एवं आवागमन मार्गों के दोनों ओर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क की चारदीवारी के सहारे नीम, पीपल, शीशम, कचनार, पीलू आदि के पौधे तथा अलग-अलग ब्लॉकों में फूलों की विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क में भ्रमण पथ पर दोनों ओर जयपुर के सेन्ट्रल पार्क की तर्ज पर पाइप लाइन डालकर फव्वारे लगाने के निर्देश दिए, जिससे नागरिकों के भ्रमण के समय मिट्टी नहीं उड़ेगी तथा ठंडकता प्रदान करेगी। उन्होंने अलग-अलग ब्लॉकों को जोड़ते हुए म्युजिकल सिस्टम लगाने, भ्रमण पथ के समीप बनाये प्रतिक्षालयों को स्मार्ट लुक देते हुए देवदार की लकड़ी का छत में उपयोग कर आकर्षक बनाने के निर्देश दिये।

अंडरपास में पानी निकासी की व्यवस्था पुख्ता हो

उन्होंने अंटाघर, एरोड्रम, गोबरिया बावड़ी सर्किल पर निर्मित किये जा रहे अंडर पास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने अंटाघर अंडरपास पर पार्क एवं डिजाइन कार्य को गति देने, एरोड्रम अंडरपास के मध्य में बनने वाले स्टेच्यू के कार्य को गति देने, गोबरिया बावड़ी सर्किल पर फ्लोरिंग कार्य को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने सिटी मॉल के सामने एलीवेटेड रोड के दोनों ओर सम्पर्क सड़क कार्य को दो माह में पूरा कर शेष कार्य का निर्धारित समय में कराने की हिदायत दी।

गुमानपुरा तिराहे को देंगे नया लुक

स्वायत्त शासन मंत्री ने गुमानपुरा पट्रोल पम्प तिराहे पर अव्यवस्थित विद्युत ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित करने के लिए स्टेच्यू का निर्माण प्रस्तावित करने के निर्देश दिये जिसमें वर्तमान में रखे ट्रांसफार्मर के चबूतरे को ऊंचा उठाकर उसमें मध्य में ट्रांसफार्मर रखते हुए ऊपर कलात्मक स्टेच्यू का प्लान तैयार किया जायेगा। घोड़ेवाला बाबा सर्किल की भांति इसके बनने से सम्पूर्ण बाजार का सौन्दर्यकरण बढ़ेगा तथा विद्युत तंत्र भी व्यवस्थित हो सकेगा। स्टेच्यू पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की भव्य प्रतिमा लगाई जायेगी।

मल्टीपरपज स्कूल में खेल सुविधाओं का विकास

स्वायत्त शासन मंत्री ने मल्टीपरपज स्कूल परिसर में बनाई गई पार्किंग का निरीक्षण कर उसमें फिनिशिंग कार्य का समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्किंग स्थल का दो मंजिल तक वाहनों के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं डिजाइन का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए विकसित की जा रही इंडोर एवं आउटडोर सुविधाओं के निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को नयापुरा स्टेडियम जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इसमें 5 करोड़ की लागत से खिलाड़ियों को हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबिल टेनिस, बास्केटबॉल सहित इन्डोर व आउटडोर के अनेक खेलों के मैदान एवं खेल सामग्री की उपलब्धता स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत की जायेगी।

ये रहे उपस्थित 

इस दौरान स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव श्री भवानीसिंह देथा, जिला कलक्टर श्री उज्ज्वल राठौड़, महापौर कोटा उत्तर श्रीमती मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण श्री राजीव अग्रवाल, उपमहापौर श्री मोनू कुरैसी, श्री पवन मीणा, नगर विकास न्यास के ओएसडी श्री आरडी मीणा, सचिव श्री राजेश जोशी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष श्री रवीन्द्र त्यागी, कंसलटेंट श्री अनूप भरतरिया, नगर विकास न्यास के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री ओपी वर्मा एवं सभी अभियंतागण उपस्थित रहे।

No comments