ब्रेकिंग न्‍यूज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के जन्म दिवस पर प्रदेश में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम


जयपुर, 26 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के जन्म दिवस पर सोमवार को प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। डॉ. शर्मा को उनके फॉलोवर्स ने ट्विटर पर 30 हजार से अधिक ट्वीट कर उन्हें स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी।

डॉ. रघु शर्मा के जन्म दिवस पर राज्य में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को फल वितरित किये गये। चिकित्सा संस्थानों में 80 हजार से अधिक पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस अवसर पर प्रदेश में विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविरों में 5 हजार 500 से अधिक यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के जन्म दिवस पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 125 से अधिक गौशालाओं में गौवंश को चारा खिलाया गया। इसके अतिरिक्त 36 आल्डेज होम में निराश्रित लोगाें को मिठाई वितरित की गई।

परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी सहित विधायकों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दी। चिकित्सा मंत्री के आवास पर प्रदेशभर से कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे और फूल मालाएं, साफा और तलवार भेंट कर डॉ. शर्मा को शुभकामनाएं दीं।

No comments