ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री ने प्रारूप को दी मंजूरी : जन उपयोगी भवनों की मरम्मत के लिए बनेगा ‘बिल्डिंग इन्फ्रा मेन्टिनेंस फण्ड’


जयपुर, 27 जुलाई। प्रदेश में पुराने सरकारी जन उपयोगी भवनों की मरम्मत के लिए ‘बिल्डिंग इन्फ्रा मेन्टिनेंस फण्ड’ बनाया जाएगा। इस फण्ड के माध्यम से आगामी दो वर्षों में करीब 500 करोड़ रूपए के कार्य ऎसे जन उपयोगी भवनों में कराए जाएंगे, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के तहत गठित होने वाले इस फण्ड के संचालन के लिए जारी होने वाले दिशा-निर्देशों के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। इस फण्ड का संचालन वित्त (व्यय) विभाग द्वारा किया जाएगा।

No comments