जोधपुर में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा : विकास के साथ हैरिटेज एवं शहर की कलात्मकता बरकरार रहे – मुख्यमंत्री
जयपुर, 7 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों की डीपीआर बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि शहर के हैरिटेज की सुंदरता एवं शहर की कलात्मकता बरकरार रहे।
श्री गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान जोधपुर शहर में प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में प्रस्तावित लूपिंग रूट सहित 7 विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और समग्र कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न प्रोजेक्ट्स तय समय में पूरे करने पर जोर दिया।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जोधपुर शहर की हार्ट लाइन बॉम्बे मोटर्स एवं 12वीं रोड से पावटा तक समानान्तर मार्ग को वैकल्पिक सड़क एवं लूपिंग रूट के रूप में विकसित किया जाएगा। लूपिंग रूट के कार्य की डीपीआर तैयार की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यातायात व पाकिर्ंग को सुव्यवस्थित करने के लिए नई सड़क सोजती गेट पर आधुनिक मल्टीलेवल पाकिर्ंग का निर्माण प्रस्तावित है। नई सड़क पर स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा के पीछे 3767 वर्गमीटर भूमि पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आरटीआरडीएफ मद से 40 करोड़ रूपये स्वीकृत करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। लूपिंग रूट की डीपीआर में इस मल्टीलेवल पार्किंग को हैरिटेज स्वरूप में विकसित करने के कार्य को शामिल किया गया है।
बैठक में बताया गया कि रेलवे स्टेशन से राजरणछोड़दास मंदिर तक होते हुए पूरी तिराहे तक भवनों के जीर्णोद्धार एवं हैरिटेज कॉरिडोर विकास कार्य, नई सड़क की बरामदों को हैरिटेज स्वरूप देने तथा घंटाघर से मेहरानगढ वॉक-वे-ब्लू कॉरिडोर विकास कार्य प्रस्तावित है। इससे शहर का हैरिटेज स्वरूप निखरेगा एवं शहर पर्यटकों के आर्कषण का केन्द्र बनेगा।
बैठक में बताया गया कि मण्डोर उद्यान में 13 करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं। द्वितीय चरण में उद्यान के समग्र विकास एवं हेरिटेज संरक्षण व रिनोवेशन कार्य की डीपीआर तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डोर उद्यान के विकास के लिए तैयार की जा रही डीपीआर में यहां के पुराने इतिहास की पूरी जानकारी शामिल कर इसे विश्वस्तरीय स्मारक की तरह विकसित किया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बाईजी के तालाब के विकास कार्यों की डीपीआर तैयार की जा रही है। 7.84 करोड़ रूपये की लागत से नया तालाब के विकास के कार्य 15 मार्च, 2022 तक पूर्ण करने की डेडलाइन तय की गई है। तालाब तक अप्रोच रोड, मिटटी भराई के कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि बाउण्ड्री वॉल, सीढ़ियां, रैम्प, उद्यान जैसे कार्य प्रस्तावित हैं।
मुख्यमंत्री ने नया तालाब में उद्यान का विकास दिल्ली के लोधी गार्डन की तर्ज पर करते हुए वॉकिंग वे के किनारे अच्छे पेड़ लगाने का सुझाव दिया ताकि वहां मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को शुद्ध हवा मिल सके।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नगर निगम की पुरानी हैरिटेज बिल्डिंग में अभी जो लाइब्रेरी चल रही है, उसे एक मॉडर्न एवं सुविधायुक्त लाइब्रेरी में बदला जाए। मोबाइल एवं आईटी के इस दौर में बच्चों में किताबें बढ़ने की आदत कम हो रही है, ऎसे में उनमें पढ़ाई की आदत डालने के लिए इसमें विशेषज्ञों की राय से ई-लाइब्रेरी एवं ऑडियो-विजुअल लर्निंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में बताया गया कि उम्मेद उद्यान में प्रथम चरण में करीब 4 करोड़ रूपये की लागत से वृक्षारोपण, कलात्मक पोल, रि-कार्पेटिंग, जोगिंग ट्रेक, खेल-कूद जोन एवं सोलर पैनल इत्यादि कार्य करवाये गये हैं। द्वितीय चरण में उम्मेद उद्यान, जनाना गार्डन एवं टाउन हॉल के समग्र विकास एवं रिनोवेशन कार्य की डीपीआर तैयार की जा रही है।
श्री गहलोत ने कहा कि उम्मेद उद्यान में विकास कार्य इस तरह के किए जाएं कि यह अधिक से अधिक शहरवासियों एवं पयर्टकों के आर्कषण का केन्द्र बने। उन्होंने कहा कि जनाना गार्डन एवं टाउन हॉल को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का केन्द्र बनाया जा सके, ऎसी कार्य योजना तैयार की जाए।
जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री कमर उल जमां चौधरी ने विकास कार्यों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक में नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास श्री कुंजीलाल मीणा, संभागीय आयुक्त एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, जोधपुर कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं आर्किटेक्ट श्री अनूप बरतरिया भी उपस्थित थे।
No comments