अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण पर लागू पूर्ण प्रतिबंध को हटाया
जयपुर, 6 जुलाई। राज्य सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण पर लगाये गये प्रतिबंध में 14 जुलाई से 14 अगस्त 2021 तक छूट प्रदान की है।
आदेश के अनुसार इस अवधि में राज्य में कोविड-19 की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए स्थानांतरण के लिये आवेदक का प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग की वेबसाइट अथवा पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। इसके लिये कोई भी आवेदक कार्यालय आदि में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होगा और ना ही कोई विभाग कागजी आवेदन पत्र पर विचार करेगा। यह आदेश राज्य के निगमों एवं मण्डलों तथा स्वायत्तशासी संस्थाओं पर भी लागू होगा।
No comments