मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय : बरकतुल्लाह खां क्रिकेट स्टेडियम जोधपुर का जीर्णोद्वार जल्द होगा
जयपुर, 27 जुलाई। पश्चिमी राजस्थान की लम्बित मांग के अनुरूप आगामी दिनों में जोधपुर में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच और आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही जोधपुर के बरकतुल्लाह खां क्रिकेट स्टेडियम का जीर्णोद्वार एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 10 करोड़ रूपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
श्री गहलोत ने राज्य बजट वर्ष 2021-22 में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 20 करोड़ रूपए की लागत से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के जीर्णोद्वार एवं सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्य करवाने की घोषणा की थी।
प्रस्ताव के अनुसार, स्टेडियम के विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रूपए की राशि जोधपुर विकास प्राधिकरण तथा 5 करोड़ रूपए राजस्थान आवसन मण्डल द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से भविष्य में राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों की जोधपुर में क्रिकेट मैच आयोजित करवाने की मांग पूरी हो सकेगी।
No comments