श्रम राज्य मंत्री ने प्रदेश के निर्माण श्रमिकों के अभियान को किया प्रारम्भ
जयपुर, 15 जुलाई। श्रम विभाग राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बताया कि प्रदेश के निर्माण श्रमिकों के लिए अलवर में गुरूवार से 15 अगस्त तक विशेष अभियान की शुरूआत की गई है।
इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने श्रमिकों के पंजीयन फार्म भरे तथा उपस्थित निर्माण श्रमिकों से मुलाकात कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के निर्माण श्रमिको के पंजीकरण के लिए श्रम विभाग की ओर से 15 अगस्त तक विशेष अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित करना है। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों से आह्वान किया कि राज्य सरकार द्वारा श्रमिक हितार्थ चलाई जा रही इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठावे।
श्रम राज्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में श्रमिकों के कल्याण के लिए विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान श्रम विभाग के अधिकारी निर्माण स्थलों तथा श्रमिकों के एकत्रित होने वाले स्थानों पर जाकर मौके पर ही उनका पंजीकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग प्लम्बर, इलेक्टि्रशियन, रेहडी पटरी पर सामान बेचने वाले, खोखे वाले, स्ट्रीट वेण्डर, मेकेनिक, खोमचे वाले आदि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए बीओसीडब्ल्यू की तर्ज पर अलग से बोर्ड गठित करने के प्रस्ताव का परीक्षण के बारे में जानकारी भी देगा। उन्होंने कहा कि बीओसीडब्ल्यू के लिए शेष वसूली के लिए आवश्यक है कि श्रम विभाग भवन निर्माणों की जीआईएस का काम शहरी विकास तथा स्वायत्त शासन विभाग के साथ समन्वय कर जल्दी पूरा करे। उन्होंने कहा कि गैर संगठित क्षेत्र के कर्मकारों के बोर्ड के गठन के बाद राज्य सरकार इन लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाऎं भी बना सकती है।
No comments