‘घर-घर औषधि’ योजना को बनाएं जन अभियान - जिला कलक्टर
जयपुर, 29 जुलाई। इम्यूनिटी बढाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए ‘घर-घर औषधि‘ वितरण योजना के अन्तर्गत वन विभाग द्वारा तैयार किए गए औषधीय पौधे जयपुर शहरवासी परिवारों में वितरित किए जाने की कार्ययोजना के सम्बन्ध में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने गुरूवार को वन विभाग एवं नगर निगम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
श्री नेहरा ने बताया कि योजना के अनुसार प्रत्येक घर में औषधीय गुण वाले तुलसी, गिलोय, कालमेघ एवं अश्वगंधा के दो-दो पौधे अर्थात कुल 8 पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रथम चरण में जयपुर शहर के करीब 3 लाख परिवारों को ये पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे एवं शहर के शेष परिवारों को द्वितीय चरण में यह पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्री नेहरा ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधों को सुरक्षित वन विभाग की नर्सरी से प्राप्त कर निर्धारित परिवारों में वितरण कराए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार रखेें। इसके लिए निगम क्षेत्र में वार्डाें को भी आधार बनाया जा सकता है और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों का चयन प्रथम चरण के लिए किया जा सकता है। उन्होंने पौध वितरण का परिवारवार डेटा एवं रिकॉर्ड संधारित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जैसे ही तैयार होने के बाद वितरण हेतु पौधे प्राप्त होते हैं उनका सुरक्षित वितरण सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जयपुर शहर में पौधों के वितरण के लिए एक बायोडिगे्रडेबल पैकिंग भी तैयार की जा रही है।
श्री नेहरा ने बताया कि ‘घर-घर औषधि‘ योजना के तहत उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा पौध वितरण एवं प्रबोधन कार्य किया जाएगा। श्री नेहरा ने अधिकारियों को इस योजना के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इसे एक जन अभियान बनाने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री बीरबल सिंह, उप वन संरक्षक श्री वीर सिंह ओला, सहायक वन संरक्षक श्री मनफूल विश्नोई, नगर निगम हेरिटेज के अतिरिक्त कमिश्नर श्री आशीष कुमार, नगर निगम की उद्यान शाखा के श्री रवीन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
No comments