जिला कलक्टर ने झोटवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों का किया निरीक्षण
जयपुर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बुधवार को झोटवाड़ा पंचायत समिति के मण्डा भोपावास गांव में ग्रामीण पेयजल सम्वद्र्धन योजना के तहत जल जीवन मिशन के जारी कार्यों का निरीक्षण किया तथा मोनो ब्लॉक पम्पों से टंकी भरकर नलों के माध्यम से जल आपूर्ति करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
श्री नेहरा ने इसके अतिरिक्त उच्च क्षमता वाले जलाशय से गांवों में जल वितरण प्रणाली का अवलोकन किया तथा इस योजना के तहत घर में लगे हुये नल को भी चलाकर देखा। उन्होंने मौके पर उपिस्थत महिला समूह से भी बात की तथा गांव में जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से पेयजल समस्या के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मण्डा भोपावास में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने श्री नेहरा को बताया कि पानी काफी दूर से लाना पड़ता था और योजना के बाद अब हर घर को नल से पानी मिल रहा है। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री आर सी मीना, अधीशाषी अभियन्ता श्री सीएल मीना, एईएन श्री धर्मवीर सिंह ,सरपंच श्री महेन्द्र यादव सहित जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments