चिकित्सा मंत्री ने की विभागीय बजट घोषणाओं की समीक्षा
जयपुर, 30 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को विगत तीन वित्तीय वर्षों (वर्ष 2019-20, 20-21 और 2021-22) में चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में वर्चुअली बैठक ली।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं विभिन्न मेडिकल कॉलजों के प्राचार्यों के साथ लगभग 2.30 घंटे तक बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विभाग के लिए की गई अधिकांश बजट घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं और शेष प्रगतिरत हैं।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया, चिकित्सा सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री गौरव चतुर्वेदी व प्रदेश की सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments