ब्रेकिंग न्‍यूज

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस : सहकारिता में विश्व कल्याण की भावना निहित


जयपुर, 2 जुलाई। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने 3 जुलाई, शनिवार को 99वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि सहकारिता में विश्व कल्याण की भावना निहित है तथा यह विकास यात्रा में पीछे छूट गए प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर बढ़ने की विचारधारा है, जो एक सबके लिए - सब एक के लिए कार्य करती है। उन्होंने आह्वान किया कि सहकार कर्मी मानव कल्याण के लिए अपना योगदान दे।

प्रमुख शासन सचिव, श्री भास्कर ए. सावंत ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि इस वर्ष के ध्येय वाक्य उत्तम पुनर्निर्माण के लिए एक साथ कोरोना काल में एक दूसरे के सहयोग से समाज के पुनर्निर्माण को संकल्प प्रदान करेगा एवं लोगों के जीवन में उत्साह का नवीन संचार होगा। उन्होंने अपील की कि सहकारजन इस पवित्र उद्देश्य को पूरा करने में जुटे। 

रजिस्ट्रार, श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने सहकार बंधु एवं सहकार कर्मियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज विश्व जब अवसाद के दौर से गुजर रहा है ऎसे में आवश्यकता है कि हमें पूरी मानव जाति को एक परिवार मानकर एक विश्व नागरिक के रूप में पुनर्निर्माण के लिए संकल्पबद्ध होना होगा। यह सहकारिता के माध्यम से ही संभव है।

No comments