9 जिलों के 18 नगरीय निकायों के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित
जयपुर, 6 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के 9 जिलों की 18 नगरीय निकायों के सदस्यों एवं अध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता ने बताया कि अजमेर जिले के नगर निगम के वार्ड संख्या 28 एवं नगर परिषद, किशनगढ के वार्ड संख्या 46, नगर परिषद, भरतपुर के वार्ड संख्या 4, चूरु जिले की नगर पालिका, रतननगर के वार्ड संख्या 6, नगर पालिका, सुजानगढ के वार्ड संख्या 50, नगर पालिका छापर के वार्ड संख्या 24, हनुमानगढ़ जिले की नगर पालिका नोहर के वार्ड संख्या 36 व 37, नगर पालिका भादरा के वार्ड संख्या 12 व 35, झालावाड़ जिले की नगर परिषद के वार्ड संख्या 8, नगर पालिका पिंडावा के वार्ड संख्या 19, झुंझुनू जिले की नगर परिषद के वार्ड संख्या 52, नगर पालिका खेतड़ी के वार्ड संख्या 20, नागौर जिले की नगर पालिका डीडवाना के वार्ड संख्या 6, प्रतापगढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 23, पाली जिले की नगर पालिका सुमेरपुर के वार्ड संख्या 33 एवं नगर पालिका सादड़ी के वार्ड संख्या 10 में उपचुनाव करवाये जायेंगे। चूरू जिले की नगर पालिका रतननगर के वार्ड संख्या 6 एवं हनुमानगढ़ जिले की नगर पालिका भादरा के वार्ड संख्या 12 व 35 में अध्यक्ष पद पर एवं अन्य सभी जिलों की नगर पालिका एवं नगर परिषद के वार्डो में सदस्य पद के लिए उपचुनाव करवाये जायेंगे।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सदस्य पद के लिए लोक सूचना 12 जुलाई को जारी की जायेगी, नामांकन पत्र 16 जुलाई को प्रातः 10ः30 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि 19 जुलाई दोपहर 3 बजे तक एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जुलाई को किया जायेगा। मतदान 26 जुलाई प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। मतगणना 28 जुलाई प्रातः 8 बजे से परिणाम जारी होने तक की जायेगी।
इसी प्रकार अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना 29 जुलाई को जारी की जायेगी, नामांकन पत्र 30 जुलाई प्रातः 10ः30 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि 02 अगस्त दोपहर 3 बजे तक एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन 02 अगस्त को किया जायेगा। मतदान 5 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतगणना 05 अगस्त को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् की जायेगी।
No comments