मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी : सेवर-पाली के पास चंबल नदी पर नए पुल के लिए 84 करोड़ रूपए स्वीकृत
जयपुर, 16 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की सीमा पर धौलपुर जिले में सेवर-पाली गांव के पास चंबल नदी पर नवीन पुल निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी दी है। श्री गहलोत ने इस पुल के निर्माण के लिए 84 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में इस पुल के निर्माण की घोषणा की थी। पुल के बनने से क्षेत्रवासियों के साथ-साथ अन्य लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
No comments