ब्रेकिंग न्‍यूज

8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों के मतदान कल


जयपुर, 25 जुलाई। प्रदेश के 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों के लिए 26 जुलाई को प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। 28 जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। इस उपचुनाव के लिए 43 उम्मीदवार अपनी किस्मत चुनाव मैदान में आजमा रहे हैं। भरतपुर नगरपालिका में उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता ने बताया कि 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों में कोविड-19 संबंधी सभी गाइड लाइन की पालना के साथ सुरक्षित मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 60 उम्मीदवारों ने 67 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 43 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को मतदाता करेंगे। उन्होंने बताया कि चूरू के रतन नगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा।

No comments