कोविड की परिस्थितियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री का निर्णय : ब्याज मुक्त ऋणों की एवज में रोडवेज द्वारा देय पुनर्भुगतान राशि मार्च, 2022 तक स्थगित
जयपुर, 16 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड महामारी की विषम परिस्थितियों के मद्देनजर ब्याजमुक्त ऋणों के बदले वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में रोडवेज द्वारा दी जाने वाली 43 करोड़ रूपए की राशि के पुनर्भुगतान को 31 मार्च, 2022 तक स्थगित करने की मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से रोडवेज के सुचारू संचालन एवं प्रबंधन में सुगमता होगी।
उल्लेखनीय है कि कोविड के कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों का संचालन प्रभावित होने एवं इसके कारण आय पर पड़े विपरीत असर को देखते हुए श्री गहलोत ने ब्याज मुक्त ऋणों की एवज में रोडवेज द्वारा दी जाने वाली इस पुनर्भुगतान राशि को आगामी लगभग दो वर्ष तक स्थगित करने का निर्णय किया है।
No comments