स्वाधीनता दिवस समारोह-2021 : विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र दिये जाने के संबंध में प्रस्ताव आमंत्रित
जयपुर, 16 जुलाई। स्वाधीनता दिवस- 2021 के अवसर पर आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं।
मंत्रिमण्डल सचिवालय की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, विशिष्ट व्यक्तियों एवं सामाजिक, कला, साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं तथा खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों तथा सेवाओं के लिए स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रस्ताव संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा अपनी अनुशंषा के साथ संबंधित विभाग को प्रेषित किये जा सकेंगे। प्रस्ताव भिजवाने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2021 रखी गयी है। तत्पश्चात् प्राप्त प्रस्तावों को संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा विभागीय अनुशंषा के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय को 30 जुलाई 2021 तक भिजवाने के निर्देश दिये गए हैं।
No comments