स्वाधीनता दिवस समारोह-2021 : योग्यता प्रमाण-पत्रों के लिए 30 जुलाई तक प्रस्ताव आमंत्रित
जयपुर, 16 जुलाई। राज्य सरकार ने स्वाधीनता दिवस समारोह-2021 के अवसर पर जिला कलेक्टर, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सहकारी संस्थाओं, नगर पालिकाओं एवं परिषदों निगमों, मण्डलों, बोर्ड तथा जिला परिषद के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं।
प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में 30 जुलाई तक आवश्यक रूप से मंत्रिमण्डल सचिवालय को भिजवाने होंगे।
योग्यता प्रमाण-पत्र के लिए किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी का नाम प्रेषित करते समय संबंधित विभाग अपने स्तर पर प्रस्ताव का परीक्षण कर, न्यूनतम दो वर्षों के गोपनीय प्रतिवेदन ‘‘उत्कृष्ट श्रेणी’’ तथा शेष ‘‘बहुत अच्छा श्रेणी’’ के होने पर ही सात वर्षों यथा वर्ष 2014-2015 से 2020-21 तक वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन सहित प्रेषित किये जाएं।
No comments