ब्रेकिंग न्‍यूज

पंचायत उप चुनाव – 2021 : 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायत के उप चुनाव में 72.32 फीसद मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल


जयपुर, 25 जुलाई। प्रदेश के 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में 72.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर जिेल की धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में हुआ जहां 92.88 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कोरोना के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता ने बताया कि 22 जिलों की कुल 48 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, जबकि 6 ग्राम पंचायतों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस तरह शेष 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायतों के 130 उम्मीदवारों का फैसला मतगणना के बाद हो पाएगा। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ प्रातरू 7.30 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 19.08 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 38.39 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे प्रतिशत 58.21 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 72.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 72.32 फीसद मतदान दर्ज हुआ।

No comments